सारस न्यूज, किशनगंज।
पहाड़कट्टा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना के संबंध में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान रतवा कब्रिस्तान रोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रहे बाइक पर सवार मोती लाल यादव पिता कृष्ण लाल यादव तथा मदन लाल यादव पिता जवाहर लाल यादव दोनों साकिन सिताझारी की तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान डिक्की से अंग्रेजी शराब के कोस्मो 50 विस्की 375 एमल के दो बोतल बरामद हुई। पुलिस शराब सहित दोनों व्यक्ति व बाइक कों जप्त कर लिया। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम की धाराओं के साथ कांड सं. 92/22 दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।