Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पांजीपारा में एसटीएफ की टीम ने बरामद किया बंदूक व कारतूसों का जखीरा, पंचायत चुनाव से पहले हथियारों की बरामदगी ने पुलिस की बढ़ाई चिंता।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

किशनगंज जिले से सटे बंगाल के पंजीपारा में बंगाल एसटीएफ की टीम ने एक घर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में बंदूक व कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। छापेमारी के दौरान एसटीएफ टीम ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बंगाल पुलिस की एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजीपारा मे काली मंदिर के समीप एक घर में भारी मात्रा में बंदूक व कारतूस का जखीरा इकट्ठा किया गया है। जिसके बाद टीम ने मंगलवार की शाम पंजीपारा उक्त स्थान के घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने उस घर से 7.6 एम एम का 05 ऑटोमैटिक बंदूक, शूटर आर्म्स 3, एम्प्टी मैगजीन 10 एवं 180 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही इकरचला कालीबाड़ी निवासी मो० आलम को गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि 08 जुलाई को बंगाल मे पंचायत चुनाव होना है। उससे पहले बिहार से सटे बंगाल के पांजीपाड़ा मे भारी मात्रा में आर्म्स का जखीरा की बरामदगी ने बंगाल पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। वहीं टीम गिरफ्तार मो० आलम से पूछ-ताछ कर रही है। पूछ-ताछ में कई खुलासा होने की उम्मीद बतायी जा रही है। बरामद बंदूकों में कई ऑटोमेटिक बंदूक है। आखिर इतनी भारी मात्रा में बंदूक और कारतूस कहां से आया कहीं इसका लिंक बिहार से तो नहीं एसटीएफ की टीम इसकी भी जांच कर रही है। ज्ञात हो कि बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर आए दिन कई घटनाएं हो रही है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने केंद्रीय फ़ोर्स को मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *