सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत अंतर्गत महसनगांव में पीएमजीएसवाई मिसिंग ब्रिज के तहत बने पुल का एप्रोच संकरा होने के कारण आए दिन वहां दुर्घटनाएं घटित हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को स्थल निरीक्षण कर कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता को एप्रोच जल्द दुरुस्त करने को कहा। उनके साथ कठामठा मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस उर्फ बुल्लेट, वार्ड सदस्य रागिब अनवर एवं ग्रामीण भी थे।