सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पूर्णिया प्रमंडल स्तर पर आयोजित तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता में पोठिया प्रखंड के 6 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लाकर अपने-अपने विद्यालय सहित पोठिया प्रखंड का नाम रौशन किया है। बताते चलें कि जिला स्तर पर चयनित छात्रों ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था।
क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग दोनों में पोठिया प्रखंड के छात्रों ने परचम लहराया है। जिसके तहत रवि शंकर कुमार सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगाछी व अफजल अलबसर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधरा द्वारा जूनियर वर्ग में तथा मो. सैफ रेजा उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवनदी व फैजान रेजा उत्क्रमित उच्च विद्यालय दामलबाड़ी द्वारा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता के तहत फरहान आलम प्लस टू हाई स्कूल आजाद नगर छातरगाछ व सूर्य देव पंडित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दामलबाड़ी ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रखंड के सभी 6 छात्रों को पदाधिकारियों के हाथों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रखंड के दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
शिक्षक त्रिपुरारी पाठक ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सफलता से अतिउत्साहित और विफलता से हतोत्साहित होने से बचना है। स्पर्धा में शामिल होने वाले सभी छात्रों ने मेहनत किये। परन्तु जिनकी मेहनत ज्यादा रही उन्होंने सफलता पाई। उनसे सिख लेते हुए और उत्साह के साथ मेहनत में जुट जाने की जरूरत है।