विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
दामलबारी पंचायत के वर्तमान मुखिया द्वारा पूर्व मुखिया पर बगैर कार्य किए राशि निकासी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को पोठिया बीडीओ छाया कुमारी को एक आवेदन सौंपा गया था। सौंपे गए आवेदन की शिकायत को लेकर शुक्रवार को पोठिया बीडीओ छाया कुमारी ने स्वयं दामलबारी पंचायत पहुंच कर स्थल जांच किया। स्थल जांच पश्चात बीडीओ छाया कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थल जांच में यह बात सामने आई कि कुछ जगहों पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ही निजी जमीन बताकर कार्य को नहीं करने दिया गया था, परंतु कार्य नहीं होने की स्थिति पर पूर्व मुखिया मोहम्मद कमाल को सम्बंधित पंचायत के खाते में निकासी की गई राशी को ट्रांसफर कर देना चाहिए था, जो उनके द्वारा नही किया गया है। जो कि पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा गलत किया गया है। बीडीओ ने कहा कि जांचोउपरांत सामने आया कि पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव दोनों इस मामले में दोषी है, जिसे देखते हुए राशि वापसी कर पंचायत के खाते में जमा करवाएगी जाएगी, साथ ही दोनों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
