• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया के परलाबाड़ी में डॉक नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की हुई मौत।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

पोठिया प्रखंड के परलाबाड़ी पंचायत अंतर्गत शेरशाहवादी टोला के मो0 मुस्तकीम का 13 वर्षीय बेटा मुबारक बीते मंगलवार को अपने घर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर धोबनिया बालू घाट की ओर हलदागाँव कुजीबारी के बीच डोंक नदी में अपने 9 दोस्तों के साथ नहाने के क्रम में डूब कर लापता हो गया था। जिसका शव बुधवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटना स्थल से आधे किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया। बुधवार शाम बच्चे की शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में जहाँ कोहराम मच रहा है, वहीं गांव में पूरा मातम पसर गय है।

बताते चलें कि मंगलवार को डोंक नदी में 9 बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, तो नदी किनारे मवेशियों को चरा रहे कुजीबाड़ी गाँव के ज़ाहिद नामक व्यक्ति ने डूबते बच्चे को बचा लिया। बचाए गए बच्चे की पहचान हामिदुर पिता ऐनुल हक के रूप में हुई। सभी लोग जब नदी से बाहर आए तो पता चला कि एक बच्चा लापता है। लापता बच्चे की पहचान 13 वर्षीय मुबारक, पिता मुस्तकिम के रूप में हुई है। मुबारक के लापता होने के कारण बच्चों को जब कुछ समझ नहीं आया, तो सभी भागते हुए अपने गाँव पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद मंगलवार देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पोठिया सीओ निष्चल प्रेम द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी। जिसपर बुधवार दोपहर जिला से एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर खोजबीन किया जिसके तहत घटना स्थल से आधे किलोमीटर दूरी पर बच्चे के शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *