Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया के बुढनई में राजस्व एवं भू- सुधार से संबंधित मामले के समाधान को ले राजस्व शिविर आयोजित।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

राजस्व भूमि सुधार विभाग पटना बिहार सरकार एवं जिला अधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार राजस्व एवं भू-सुधार से संबंधित मामले, जमाबंदी में हुई त्रुटियों का निराकरण,परिमार्जन,भू-लगान,ऑनलाइन भुगतान में त्रुटियों की सुधार हेतु पंचायतवार शिविर लगाकर मौके पर निष्पादन किया जाना है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को बुढनई पंचायत के भू-स्वामियों के इन तमाम भूमि समस्याओं से संबंधित त्रुटियों की सुधार हेतु बुढनई पंचायत स्थित पंचायत भवण डांगीबास्ती में पोठिया अंचल अधिकारी निश्चल प्रेम व आरओ धीरज प्रकाश के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 हजार की लगान की वसूली हुई तथा 150 से अधिक लोगो का जमाबंदी में हुई त्रुटियों का आवेदन पड़ा हैं।

शिविर में सुबह से ही लोगो की भीड़ थी। बुढनई पंचायत के दर्जनों लोग जमीन से संबंधित कागजातों के साथ पहुंचे हुए थे। इस प्रकार शिविर में भू-लगान की वसूली बीस हजार तथा 150 से अधिक जमाबंदी में सुधार किया गया। इस अयोजीत शिविर में सीओ, आरओ सहित हल्का कर्मचारी संजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर टिंकू कुमार व कनहैया मंडल,बुढनई पंचायत के मुखिया मो. पासा, पंचायत समिति सदस्य मुख्तार आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *