सारस न्यूज टीम, पोठिया।
रविवार देर शाम बिहार-बंगाल बॉर्डर से सटे आम बगान के समीप पोठिया थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान बाइक सवार दो युवक को 180 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ाएं दोनों युवक बंगाल के इस्लामपुर की ओर से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर जब युवकों के वाहन जांच किया तो 180 एमएल की अंग्रेजी शराब की बोतल मिली। बाइक जब्त करते हुए दोनों युवकों को पोठिया थाना लाकर, कागजी प्रक्रिया के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि दोनों युवकों में से एक युवक मो. इम्तियाज पिता महमूद हुसैन कटहलबारी थाना गुआलपारा जिला उत्तर दिनाजपुर बंगाल का रहने वाला है। दूसरा युवक तौसीफ रजा पिता शमीम अख्तर पनासी थाना पोठिया बिहार का रहने वाला है। दूसरी तरफ सन्ध्या गश्ती में आदिवासी टोला में 2 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।