Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया प्रखंड के तीन पंचायतों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और विभागीय कार्यों के निरीक्षण में मिली अनियमितता।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

गुरुवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पोठिया प्रखंड के तीन पंचायतों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसी के तहत प्रखंड के नौकट्टा पंचायत में वरीय उप समाहर्ता किशनगंज मो. मंजूर आलम, पहाड़कट्टा में वरीय उप समाहर्ता स्वेतांक लाल तथा भोटाथाना पंचायत में वरीय उप समाहर्ता रंजीत कुमार ने निरीक्षण किया।

प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण के तहत अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के उक्त तीन पंचायतों में सात निश्चय, जल जीवन हरियाली, विद्यालय, आंगनबाड़ी, अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें, धान, गेहूं, दलहन अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा, आवास योजनाएं, पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न योजनाओं को देखा जो सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। पहाड़कट्टा में जांच के दौरान वरीय उप समहर्ता श्वेतांग लाल ने बताया की पंचायत के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति ठीक नहीं है।

यहां तक की केंद्रों पर साफ-सफाई तक भी नहीं है। सेविकाओं द्वारा अनियमितता बरते जाने की भी बात सामने आई है। इसी प्रकार विद्यालय संचालन में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने किया है। विद्यालय में नियमित रूप से शिक्षकों का विद्यालय नहीं पहुंचना इस प्रकार कई अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। कुल मिलाकर कहें तो अधिकारी जांच में संतुष्ट नहीं दिखे। ज्ञातव्य हो कि योजनाओं का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन के माध्यम से वरीय पदाधिकारी व विभाग को सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *