Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया प्रखंड के देवीचौक में एक साथ 3 दुकानों में रात में चोरों ने किया हाथ साफ, लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग परेशान।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

शनिवार देर रात को चिचुआबाड़ी ओपी अंतर्गत देवीचौक में एक साथ तीन दुकानों में अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम। तीनों दुकानों से नकदी सहित दस हजार के सामानों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है। पीड़ित दुकानदारों ने मौके पर जानकारी के देते हुए बताया कि शनिवार रात को यह चोरी की घटना तीनों दुकानों में एक साथ हुई है।

घटना तैयबपुर स्थित देवीचौक का है। दरअसल तीनों दुकानदारों ने प्रतिदिन की तरह शनिवार रात को अपनी-अपनी दुकान बन्द कर घर चले गए। जब दूसरे दिन रविवार को दुकानदारों ने सुबह दुकान खोलने आये तो स्थानीय चौकीदार नवरत्न हरिजन के पुत्र सुनील कुमार हरिजन के पान की दुकान की गुमटी का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले से आठ सौ रुपये जो रखा था जिसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।

इस प्रकार किराना दुकानदार तबरेज आलम के किराना दुकान के टीना का घेरा तोड़कर दो टीना सरसो का तेल जिसका किम्मत चार हजार पांच सौ रुपये, एक काटून कोल्ड ड्रिंग किम्मत तीन सौ पच्चास रुपये ड्राई फुट काजू तथा किसमिस दो किलो चार सौ 50 रुपये तथा गल्ले से अठारह सौ रुपए नगदी तो वहीँ गुंजन महतो के पानीपूरी की दुकान के गल्ले से एक हजार रुपये नगदी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले जाने में सफल रहा। इधर ओपी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग परेशान हैं। लोगों ने चोरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *