सारस न्यूज टीम, पोठिया।
बुधरा पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के बुधरा, नोकट्टा, कुसियारी, गोरुखाल, सारोगोरा, उदगरा व टीपीझाड़ी पंचायत क्षेत्र से दिव्यांग शिविर में पहुंच यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर आवेदन दिया।
इस बाबत शिविर में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि इन पंचायत से शिविर के माध्यम से कुल 99 दिव्यांगजनों ने यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर आवेदन किया। शिविर में मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सचिव सहित संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।