पोठिया बाजार बचाओं संघर्ष समिति ने पूर्णिया आयुक्त को रैयती एवं बिहार सरकार गैर महरुआ जमीन को सैरात पंजी से बाहर करने लिए दिया आवेदन, सांसद डॉ. जावेद से भी मदद की अपील।
बाजार बचाओं संघर्ष समिति पोठिया की ओर से अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद सचिव उत्तर कुमार साहा संयुक्त सचिव जलालुद्दीन कादरी कोषाध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल ने आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया को पोठिया बाजार वासियों की ओर से एक सामूहिक आवेदन पत्र की प्रतिलिपि सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद को देते हुए उनसे मांग किया कि स्थानीय राजस्व पदाधिकारी द्वारा पोठिया बाजार की रैयती एवं बिहार सरकार और गैर महरुआ जमीन जिस पर सैकड़ों गरीब परिवार बसे हुए हैं। जिसे सैरात पंजी में दाखिल कर दिया गया है।
15 सदस्यों की टीम पोठिया बाजार बचाओं संघर्ष समिति ने सांसद से जनहित में इसे मुक्त कराने की मांग की है। इस मौके पर अबुल कलाम आजाद, जलालुद्दीन कादरी, मुदस्सिर नजर, मास्टर इनामूल साहब, लक्ष्मण सिंह, नंदलाल साहा, उत्तम कुमार साहा, नरेश अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, रोहित मेहता, राजेश्वर साहा, मो. नजीर, मो. बाबुल, लड्डू कामती, गुड्डू पोद्दार, मो. लाडला, मो. मिथुन, बसीर अंसारी, बलिराम सिंह, शिवम महतो, लखन सिंह, गौतम कर, बदरूल आलम, छोटू केशरी, मो. सैदुल, मो. सुफियान एवं समस्त पोठिया बाजारवासी मौजूद थे।
सारस न्यूज टीम, पोठिया।
बाजार बचाओं संघर्ष समिति पोठिया की ओर से अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद सचिव उत्तर कुमार साहा संयुक्त सचिव जलालुद्दीन कादरी कोषाध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल ने आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया को पोठिया बाजार वासियों की ओर से एक सामूहिक आवेदन पत्र की प्रतिलिपि सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद को देते हुए उनसे मांग किया कि स्थानीय राजस्व पदाधिकारी द्वारा पोठिया बाजार की रैयती एवं बिहार सरकार और गैर महरुआ जमीन जिस पर सैकड़ों गरीब परिवार बसे हुए हैं। जिसे सैरात पंजी में दाखिल कर दिया गया है।
15 सदस्यों की टीम पोठिया बाजार बचाओं संघर्ष समिति ने सांसद से जनहित में इसे मुक्त कराने की मांग की है। इस मौके पर अबुल कलाम आजाद, जलालुद्दीन कादरी, मुदस्सिर नजर, मास्टर इनामूल साहब, लक्ष्मण सिंह, नंदलाल साहा, उत्तम कुमार साहा, नरेश अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, रोहित मेहता, राजेश्वर साहा, मो. नजीर, मो. बाबुल, लड्डू कामती, गुड्डू पोद्दार, मो. लाडला, मो. मिथुन, बसीर अंसारी, बलिराम सिंह, शिवम महतो, लखन सिंह, गौतम कर, बदरूल आलम, छोटू केशरी, मो. सैदुल, मो. सुफियान एवं समस्त पोठिया बाजारवासी मौजूद थे।
Leave a Reply