सारस न्यूज, पोठिया।
पंचायती राज विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पोठिया प्रखंड कार्यालय के प्रखंड सभागार में गुरुवार से नवनिर्वाचित पंचायत वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीडीओ छाया कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य वार्ड सदस्यों को उनके कार्यों व दायित्वों की जानकारियों से अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी 305 वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण पांच चरणों में संपन्न कराया जाना है। प्रत्येक चरण में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। प्रथम चरण में 1 सितंबर से 3 सितंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है।
प्रथम चरण में गुरुवार को छत्तरगाछ, परलाबाड़ी, दामलबाड़ी, कुसियारी कुल मिलाकर 4 पंचायतों के कुल 55 वार्ड सदस्य प्रशिक्षण में शामिल हुए। दूसरे चरण का प्रशिक्षण 5 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा जिसमें नौकट्टा, टीपीझाड़ी, पनासी एवं पहाड़कट्टा पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।