विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थानों पर बुधवार देर संध्या को लोगों ने अश्रुपूर्ण नेत्र से माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन नदी व तालाबों में किया। प्रखंड के तैयबपुर, छत्तरगाछ, टीपीझारी, रायपुर, धोमिनिया, पोठिया बाजार सहित विभिन्न पूजा स्थानों पर कलश स्थापना से प्रारम्भ हुई असत्य पर सत्य के विजय का पर्व दुर्गा पूजा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में मूर्ति विसर्जन के पश्चात सम्पन्न हुई।
प्रखंड कार्यालय से सटे प्रखंड के पोठिया बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तथा छत्तरगाच्छ दुर्गा मंदिर में दशकों से चली आ रही परंपरा अनुसार विजयादशमी के दिन आदिवासी नृत्य हुई,जिसमे आधे दर्जन से अधिक आदिवासी टीमों ने भाग लेकर अपनी नृत्य प्रस्तुत किया। जिसके बाद पूजा समितियों द्वारा उन्हें पुरूस्कृत भी किया गया,वहीं आदिवासी नृत्य देखने हेतु पड़ोसी राज्य बंगाल से भी मां के श्रद्धालु यहां पहुंचे थे।बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण विजयादशमी के दिन मेला नही लगी,परंतु इस बार सरकार द्वारा कोरोना की रफ्तार को धीमी देखते हुए मेला लगाने की अनुमति पूजा समितियों को दी गयी थी।
जिस कारण इस वर्ष विजयादशमी के दिन पोठिया बाजार में लगी मेला में हजारों की भीड़ देखने को मिली।बुधवार देर संध्या पूजा पंडालो व मंदिरों में मां के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ मन्दिर व पंडालों में देखी गयी,जहां पूजा समिति के सदस्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन श्रद्धालुओं के बीच करवाते हुए देखे गए।

इस दौरान त्यौहार में शांति व्यवस्था के अलावे, विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए प्रखंड भर में हो रही पूजा पंडालों में अधिकारियों की दौर जारी रही। पोठिया बीडीओ छाया कुमारी, सीओ निश्चल प्रेम, पोठिया थानाध्यक्ष संजय कुमार राम, पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष शिव कुमार सहित अन्य दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी काफी सक्रिय देखे गयें।