विजय गुप्ता, सारस न्यूज, पोठिया, किशनगंज।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल के साथ मनाया गया मिलादुन्नबी का त्यौहार विधि व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद। रविवार की सुबह से ही पोठिया प्रखंड क्षेत्र के तमाम चौक चौराहों तथा गली मुहल्ले को भव्य रुप से सजा दी गई थी। बड़े बुजुर्ग और बच्चें बड़े ही उत्साह के साथ अपने अपने घरों से निकलकर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए।

प्रखंड के पोठिया, छत्तरगाच्छ, पहाड़कट्टा, दामलबाड़ी, चिचूआबाड़ी आदि जगहों से हजारों की तादाद में लोग जुलूस निकालकर पैगंबर मोहम्मद की शान में नारे लगाए। छत्तरगाच्छ में मिलादुन्नबी के जुलूस में नवनदी, भोटाथाना, कोल्था, अठियाबाड़ी, छत्तरगाच्छ सहित कई गांव के लोग शामिल होकर पुरे इलाके का भ्रमण कर छत्तरगाच्छ क़र्बला मैदान में एकत्र हुए जहाँ मुस्लिम समुदाय के मौलवी मौलानाओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के शान में तक़रीरे किये और दुरुद शरीफ पढ़ा। वही विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु बीडीओ छाया कुमारी,सीओ निश्चल प्रेम, पोठिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार राम, पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, छत्तरगाच्छ कैंप प्रभारी बेदानंद सिंह, चिचूवाबाड़ी तथा अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी दल बल के साथ मुस्तैद नज़र आये। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया अबुल क़ासिम, मो० मरगुब आलम, पंसस व पूर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि फज़ले हक व अन्य मौजूद रहे।