Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोषण माह के अंतिम दिन जिले के इनडोर स्टेडियम में पोषण मेला आयोजित, पोषाहार से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया गया जागरूक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिले की समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा सुपोषित भारत- साक्षर भारत- सशक्त भारत की थीम पर  पूरे सितंबर माह में  अलग-अलग गतिविधियों के जरिए पोषण माह मनाते हुए पोषण पर जागरूकता बढ़ाई गयी है। इस बार के पोषण माह में एनीमिया प्रबंधन पर जोर के साथ ही 6 माह तक शिशु के लिए सिर्फ़ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया गया है। इस दौरान लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने एवं पोषण से संबंधित जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले के इनडोर स्टेडियम में पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का  विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया।इसी बीच स्थानीय इंडोर स्टेडियम में पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण से संबंधित जानकारियां और पोषाहार से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर लोगों  को जागरूक किया गया।
उक्त मेला को संबोधित करते हुए आईसीडीएस की डीपीओ जया मिश्र ने बताया कि पूरे सितंबर माह को आईसीडीएस द्वारा पोषण माह के रूप में मनाया गया है। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को गर्भवती महिलाओं, बच्चों को समय पर जरूरी पोषण के उपयोग करने की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गयी। इसके लिए आमलोगों के बीच रैली, प्रभात फेरी व साइकिल रैली का आयोजन किया गया और आमलोगों के साथ पोषण शपथ कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक मंजूर आलम ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं आईसीडीएस की डीपीओ जया मिश्र के दिशा – निर्देश के आलोक में 11 से लेकर 16 सितंबर तक पोषण भी, पढ़ाई भी विषय के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गये । इस दौरान गृहभ्रमण 0-3 व 3-6 साल के बच्चों के पोषण व प्रोत्साहन से संबंधित परामर्श व अभिभावकों के बीच बच्चों के पालन-पोषण व विकास से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन सभी कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र, प्रखंडों और विद्यालयों में किया गया है। साथ ही 18 से 23 सितंबर तक राज्य के सभी जिले, प्रखंड, आंगनबाड़ी केंद्र और समुदाय के बीच मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार हेतु जागरूकता एवं गृह भ्रमण के तहत 6 माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार में घर में आसानी से बनने वाले आहार में खाद्य विविधता को शामिल करने हेतु परामर्श दिया गया है। वहीं 20 से 30 सितंबर के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार,परामर्श और चर्चा का आयोजन किया गया है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों में पोषण संवेदीकरण हेतु उन्मुखीकरण व परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम जिला, प्रखंड, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गये हैं।
कार्यक्रम में एडीएम, डीपीओ आईसीडीएस, एनसीडीओ, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सहित आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के अलावा आमजन उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *