• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोषण माह के सफल क्रियान्वयन को ले स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शपथ- ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन।


सारस न्यूज, किशनगंज।

जिले में शुक्रवार 1 सितम्बर से पोषण माह की औपचारिक शुरुआत हो गयी है। पूरे सितंबर माह में अलग-अलग गतिविधियों के जरिए पोषण पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। इस बार के पोषण माह में एनीमिया प्रबंधन पर जोर होगा। साथ ही 6 माह तक शिशु के लिए सिर्फ़ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान कस्तूरबा बालिका विद्यालय, दिव्यांग जन विद्यालय के साथ अन्य विद्यालयों में खून की जाँच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। इसी क्रम में शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्येवेक्षिका के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।

पहले सप्ताह में रैली और शपथ ग्रहण से बढ़ेगी जागरूकता:-

जिले के आईसीडीएस की डीपीओ जया मिश्रा ने बताया कि निदेशक, आईसीडीएस एवं  जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के दिशा-निर्देश के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए एक और दो सितंबर को पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली गई। वहीं चार सितंबर को पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा। सात सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई सह सुपोषण दिवस का आयोजन होगा। एक से लेकर नौ सितंबर के बीच आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान छह माह तक केवल स्तनपान व 6 माह के बाद ऊपरी आहार एवं दो वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान का अभ्यास और परामर्श देने पर बल दिया जाएगा। इसके अलावा बच्चों की वृद्धि निगरानी और स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन प्रखंड व आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाएगा। एक से लेकर नौ सितंबर के बीच केवल स्तनपान एवं ऊपरी आहार तथा स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा विषय के तहत सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, शिक्षा विभाग और पंचायती राज एवं अन्य सहयोगी विभाग की सहभागिता होगी।

11 से 16 सितंबर के बीच पोषण भी और पढ़ाई भी पर जोर:-

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक  मंजूर आलम ने बताया कि 11 से लेकर 16 सितंबर तक पोषण भी, पढ़ाई भी विषय के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान गृह भ्रमण 0-3 व 3-6 साल के बच्चों के पोषण व प्रोत्साहन से संबंधित परामर्श व अभिभावकों के बीच बच्चों के पालन-पोषण व विकास से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र, प्रखंडों और विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

18 से 23 सितंबर तक पोषण मिशन के जरिए खाद्य विविधता होगी मजबूत:-

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक  मंजूर आलम ने बताया  कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 18 से 23 सितंबर तक राज्य के सभी जिले, प्रखंड, आंगनबाड़ी केंद्र और समुदाय के बीच मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार हेतु जागरूकता विषय के तहत कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान गृह भ्रमण के तहत 6 माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार में घर में आसानी से बनने वाले आहार में खाद्य विविधता को शामिल करने हेतु परामर्श दिया जाएगा। 
20 से 30 सितंबर तक मेरी माटी, मेरा देश जगाएगा पोषण पर अलख:-

जिले के आईसीडीएस की डीपीओ जया मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 20 से लेकर 30 सितंबर के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार,परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों में पोषण संवेदीकरण हेतु उन्मुखीकरण व परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी कार्यक्रम जिला, प्रखंड, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *