Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली कनीय विद्युत अभियंता के साथ मार-पीट को लेकर पौआखाली थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी, एक आरोपी को भेजा जेल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा , पौआखाली के साथ कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा गाली गलौज एवं जान मारने की नीयत से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद सूचना पर पहुँची पौआखाली पुलिस ने घायल बिजली अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मारपीट करने वाले एक युवक प्रकाश कुमार दास को थाना लायी। वहीं कनीय अभियंता अभय कुमार रंजन के लिखित शिकायत पर पौआखाली थाना में सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौके से मार पीट मामले की वीडियो क्लिप भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सौंपी गई है।

कनीय अभियंता अभय कुमार रंजन ने पुलिस को दिए गए लिखित शिकायत में बताया है कि दिनांक 08.09.2022 को लाईन मेनटेनेंस कार्य हेतु पौआखाली फीडर का लाईन बंद किया गया था । लाईन बंद होने से प्रकाश कुमार दास के द्वारा शाम के करीब 4:20 बजे मोबाईल नं० 9931401088 से उनके विभागीय नं० 9264440793 पर गाली-गलौज की गयी । विभागीय कार्य हेतु लाईन बंद करने की बात जेई द्वारा कहने के बावजूद भी लगातार गाली-गलौज किया गया। जिसके बाद अन्य विभागीय कार्यों का निष्पादन हेतु कनीय अभियंता अपने कर्मियों के साथ शाम करीब 04:50 बजे खानाबारी जा रहे थे तभी हथियार लेश होकर घात लगाये हुए प्रकाश कुमार दास पिता- अस्वनी कुमार दास, टिकाश कुमार दास पिता- अस्वनी कुमार दास , निवाश कुमार दास, पिता सुरेश प्रसाद, सोलेन कुमार दास पिता- काजेबुल दास, अस्वनी प्रसाद दास पिता- काजेबुल दास, भवेश कुमार सिन्हा पिता- स्व ० राज नरायण सिन्हा, बुलेन कुमार दास पिता- काजेबुल दास सहित 15 से 20 लोगों के द्वारा कनीय अभियंता की मोटरसाईकिल रोक कर गाली गलौज देते हुए उनके शर्ट का कॉलर पकड़कर मोटरसाईकल से खीच कर मार पीट करने लगे। इस दौरान उनके मोबाईल One Plus 9 Pro जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रूपये है उसे पटक कर तोड़ दिया । वहीं टिकाश कुमार दास द्वारा तेज गति में मोटरसाईकिल से उन्हें जान मारने की नीयत से  मोटरसाईकिल चढ़ा दिया गया । प्रकाश कुमार दास ने धारदार हथियार से उनके सर पर वार किया तो हाथ से बचाव के दौरान उनके हाथ की उंगली कट गई। यही नही आरोपी प्रकाश कुमार दास एवं टिकाश कुमार दास के द्वारा साईकिल की टयूब उनके गरदन में लगा कर उन्हें घसीटते हुए जान से मारने के लिए दुकान के अन्दर ले जाने का भी प्रयास किया गया। मार-पीट के दौरान उनके गले से सोने का चेन ( 10 ग्राम ) एवं हाथ की सोने की अंगूठी ( 05 ग्राम ) भी छीन ली गयी। वहीं राजस्व संग्रहण कर्मी प्रभास कुमार सिन्हा के पास से 15 हजार रुपया भी छीन लिया गया । इस मामले को लेकर पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज अहकाम ने बताया कि घटना में संलिप्त उक्त आरोपियों के विरुद्ध कांड सं- 47/22 दर्ज कर एक आरोपी प्रकाश कु दास को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *