सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
शुक्रवार की सुबह खनन विभाग के अधिकारियों ने पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी चौक के समीप एनएच 327 ई सड़क पर पांच बोल्डर लदे ट्रकों को जब्त किया है। कार्रवाई में खनन पदाधिकारी वीना कुमारी एवं खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह मौके पर मौजूद रहे। खान निरीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए सभी वाहनों में बोल्डर लोड है। पौआखाली थाने को सभी गाड़ी सुपुर्द किया गया है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि जब्त किए गए सभी वाहनों पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।