सारस न्यूज, किशनगंज।
पौआखाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती बरचौन्दी में छापामारी के दौरान एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में आज आज न्यायालय भेजा गया। इस सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि विशेष छापेमारी के दौरान आरोपित सजन लाल राम पिता यासीन लाल राम साकिन बरचौन्दी थाना पौआखाली को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया। पुनः थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच किए जाने पर शराब सेवन की पुष्टि हुई। जिसके बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में मजिस्ट्रेट के समक्ष भेज दिया गया।