सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
पौआखाली प्रखंड में दीपावली को लेकर बाज़ार में हलचल तेज़ हो गई है। वैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रभाव अब पर्व-त्योंहारों में भी दिखने लगा है। दीपावली को लेकर जहां इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की भी जमकर खरीददारी की जा रही है।
पटाखों की दुकानों में कई प्रकार की रंग-बिरंगी फुलझड़ियां व पटाखे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। घरों में की जाने वाली सजावटी सामानों से भी दुकानें सजी हुई हैं। इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में भी तरह-तरह के लाइटिंग के समान लोगों को लुभा रहे हैं। ऑटोमेटिक राउंड दिया, स्काई लालटेन, टुनि बल्ब, कलश पर सजे बल्ब, स्ट्रिप आदि खूब बिक रहे हैं।