सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
नगर पंचायत पौआखाली बाजार स्थित मार्केटिंग यार्ड के जर्जर शेड से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। व्यवसायी इसके नीचे डरे सहमे दुकानदारी करते हैं जबकि खरीददारों को भी डर बना रहता है। स्थानीय व्यवसायी मुस्फिक आलम, मो. सितारे, मुमताज आलम, मुन्ना, आदि ने शीघ्र ही प्रशासन से इस सम्बंध में बाजार में अवस्थित जर्जर मार्केटिंग यार्ड के शेड की जीर्णोद्धार की मांग की है। इन लोगों ने बताया कि बीते कई वर्षों से मार्केटिंग यार्ड का यह शेड मरम्मत के अभाव में इसी अवस्था में पड़ा हुआ है। जर्जर मार्केटिंग यार्ड के शेड के कारण कभी भी कोई घटना घट सकती है। व्यवसायियों ने बताया कि इस शेड के नीचे छोटे-मोटे फुटकर विक्रेता अपना व्यवसाय करते हैं।