• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली में बाइक के डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए दो लाख रुपये

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बेख़ौफ़ उचक्कों ने पौआखाली डे मार्केट रोड के झपड़तल के पास मक्का किसान से दो लाख रुपए बाइक की डिक्की से उड़ा लिए। यह वारदात बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पौआखाली थाना क्षेत्र में हुई है। पीड़ित पौआखाली पंचायत के पूर्व उपमुखिया है। इस बाबत पीड़ित किसान फरमान अली पिता- जैनुद्दीन साकिन- नयागंज थाना- पौआखाली जिला- किशनगंज ने बताया कि वे गन्धर्वडांगा थानाक्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक ताराबाड़ी शाखा से एक लाख नब्बे हजार रुपए चेक से निकाला, वहीं उनके पास पूर्व से भी दस हजार रुपए मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वे रुपए लेकर एनएच 327ई रोड होते हुए मिरभिट्ठा के एक आइसक्रीम फैक्ट्री गए।जहां से लौटने पर उन्होंने अपनी डिक्की में रुपए रुमाल में बांधकर रख दिया। पौआखाली बाजार जाने वाली रोड पर पौआखाली थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित एक हल्दी की दुकान पर हल्दी लेने गए। वहां से पौआखाली पंचायत भवन पहुंचने पर डिक्की के खुले होने का अंदेशा उन्हें हुआ। जब उन्होंने पीछे डिक्की की ओर देखा तो डिक्की को खुला देखकर उनके होश उड़ गए, उनके सारे रुपए गायब थे। रुपए गायब होने की जानकारी मिलते ही वे बदहवास हो गए।

बताते चले कि एसबीआई ताराबाड़ी शाखा के समीप पूर्व में भी चालीस हजार रुपए एक शिक्षक के बाइक से निकाल लिया गया था। वहीं इस तरह की घटना अक्सर होने से अब लोगों में रुपए को बैंक से निकालकर कहीं आने जाने में भय बना हुआ है। बताया जाता है कि शातिर उचक्के बैंक के आसपास से ही रेकी कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *