Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली में एक तालाब में डूबने से तीन नाबालिक बच्चियों की मृत्य, गांव में छाया मातम।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

रविवार को पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के पेटभरी गांव में स्थित एक तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। बच्चों के डूबने के दौरान हल्ला गुल्ला किए जाने पर बगल में खेत मे काम रहे खेतिहर मजदूरों ने दौड़कर तालाब की ओर पहुंचे और बच्चियों को तालाब से निकालकर स्थानीय लोगों के सहयोग से पौआखाली शीशागाछी स्थित डॉ. नुरूल हुदा के निजी क्लीनिक में ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चियों की मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित होकर क्लीनिक में हो-हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना पर पौआखाली थानाध्यक्ष मो. आरीज एहकाम पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

परिजनों के अनुसार तीनों मृत बच्चियों के नाम रजिया पिता मो0 नसीर खां,चांदनी एवं अंजली दोनों पिता मंजूर खां हैं। तीनों मृत बच्चियां नवगठित नगर पंचायत पौआखाली के एलआरपी चौक के समीप टोले की है। तीनों बच्चियों की उम्र 05 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की है। इधर घटना की खबर सुनते ही परिजनों के घर कोहराम मच गया है और पुरे नगर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राजद विधायक सऊद आलम शोक संतप्त परिवार से मिले और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश से छोटे -बड़े सभी तालाब वर्षा के पानी से भर चुका है। बड़े लोगों को इसका अंदाजा नहीं लग पाता है कि कहां कितनी गहराई में पानी हैं। इसलिए खुद भी बचे और अपने बच्चों को भी पानी से भरे तालाब व गड्ढों से दुर रखें। वहीं इस दौरान पूर्व मुखिया अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया सहित स्थानीय ग्रामीण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *