सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
गुरुवार की देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदला तेज हवा व जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही किसानों को धान रोपनी में काफी राहत मिली है। वहीं पौआखाली मेला ग्राउंड जाने वाली सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
एक मवेशी चिकित्सा उपकेंद्र भी अवस्थित है। इस केंद्र के आसपास भी जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है। पौआखाली बाजार जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों ओर कई वर्ष पूर्व से पक्का नाला बना हुआ है। लेकिन पर्याप्त देखरेख के अभाव में एवं नाले के जाम रहने से नाला द्वारा भी पानी की निकासी सही तरीके से नही हो पा रही है। लोगों ने प्रशासन से जलजमाव का समाधान निकालने की मांग की है।