सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित रहमतपुर से धाधर जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण हो चुका है। लेकिन स्टील ईंट भट्ठा के निकट विगत वर्ष 2017 में आई विनाशकारी बाढ़ की वजह से ध्वस्त सड़क पर अब तक पुल निर्माण नहीं होने से दर्जनों गांव आमबाड़ी, गिल्हनी, सुहिया, हॉटगाव, तेघरिया, देवरी, चैनपुर, पंखाबाड़ी, चिल्हनियां, बेंतबाड़ी, बभनगांवा, खुजरबाड़ी, मियांपुर, गम्हरिया, हवाकोल, भोजपुर सहित चार प्रखंडों पलासी, जोकि, सिकटी, कुर्साकाटा के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि से जल्द ध्वस्त जगहों पर आरसीसी पुल निर्माण कराने की मांग नए जिला पदाधिकारी से की है। पुल निर्माण हो जाने से दर्जनों गांव एवं कई प्रखंडों के लोगों को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से आवागमन करने में घंटों का सफर मिनटों में सुलभ होगा।