देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
श्रावण महीने की पहली सोमवारी को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब स्थानीय शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही कतार वध होकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और विधि विधान के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किए। महिलाएं पूजा की थाल सजा कर बेलपत्र धतूरा, अक्षत, चंदन, पुष्प, फल-फूल एवं मिष्ठान आदि से बाबा भोलेनाथ की श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना कर अपने लिए सुख, शांति, समृद्धि एवं दीर्घायु होने के मंगल कामना किए। इस अवसर पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में दिन भर हर हर महादेव के जयकारे से आसपास के गांव गुंजायमान हो उठे।

बताते चलें कि बाबा भोले को सोमवार का दिन सबसे प्रिय दिन माना गया है। इस दिन बाबा भोले का दर्शन श्रावण महीने मैं करने से बाबा सबसे अधिक प्रसन्न होते हैं, और अपने भक्तों को दरबार से खाली नहीं लौटाते हैं। सबो की मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं, इसको देखते हुए भक्त गली मोहल्लों से निकलकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन भारी संख्या में शिवालयों में पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते है। इस दिन भक्त उपवास में रहकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए नदियों से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। श्रावण महीने में पूजा अर्चना करने से बाबा भोलेनाथ भक्तों को कभी निराश नहीं करते उन्हें मनचाहा फल प्रदान करते हैं।