विजय गुप्ता, सारस न्यूज, कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड के कठामठा स्थित आवास पर विधायक इजहार असफी को प्रखंड मुखिया संघ की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जाद कैसर के नेतृत्व में मुखिया संघ ने पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक इजहार असफी को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष शाहबाज आलम ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है।
जिससे पंचायत का विकास बाधित हो रहा है। वहीं इसे लेकर विधायक इजहार असफी ने मुखिया संघ को आश्वस्त किया कि इसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा और कार्य के प्रति लापरवाह पदाधिकारी पर कार्रवाई को लेकर विभाग एवं सरकार को अवगत कराया जाएगा।इस मौके पर प्रखंड के कई मुखिया मौजूद थे।