Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड मुख्यालय के समीप वार्ड सदस्यों ने दिया एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन,9 सूत्री मांगों को लेकर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापनक।

देवाशीष चटर्जी, बहादुरगंज/किशनगंज।

प्रखंड मुख्यालय के सामने सोमवार की सुबह से ही सभी वार्ड सदस्यों ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरणा प्रदर्शन को सम्पन्न किया। जहां वार्ड सदस्यों ने अपनी नो सूत्री मांगों को लेकर सरकार के मनमाने रवैये के विरुद्ध रोष प्रकट किया। जहां जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य किशल्य सिन्हा ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन के माध्यम से वार्ड सदस्य संघ के द्वारा जल्द से जल्द वार्ड प्रबंध समिति का खाता खोलने, सभी वार्ड सदस्यों को पूर्ण प्रभार सौंपी जाने,वार्ड सदस्य नए एवं पुराने का बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द करने,पंचायत स्तर पर चलने वाली योजनाओं में वार्ड सदस्यों की भूमिका देने,

मनरेगा योजना के तहत वार्ड सदस्यों को कार्य देने,वार्ड सदस्यों का मानदेय की जगह वेतन देने,सात निश्चय योजना की राशि वार्ड सदस्यों के खाते में हनस्ट्रातीत करने,नल जल योजना का पूरा कार्य भार तथा राशि वार्ड सदस्यों के खाते में देने के सम्बंध में एवम वार्ड सदस्यों को पंचायत एवम प्रखंड मुख्यालय में मान सममान देने के लिए धरणा प्रदर्शन किया गया। वहीं धरणा प्रदर्शन के समाप्ति के उपरांत वार्ड सदस्य संघ के द्वारा प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापनक सौंपकर उनकी 9 सूत्री मांगों को सरकार तक रखने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *