देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण हो रहे आवासों की जांच करने हेतु मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान एवं आवास सहायक, सुपरवाइजर। जहां बीडीओ टेढ़ागाछ ने टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के झाला पंचायत सहित अन्य कई गांव में प्रधानमंत्री आवास लाभुक से मिलकर जल्द आवास पूर्ण करने की बात कही।
बीडीओ पासवान ने बताया कि प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में लगभग 796 लाभुकों को पहली किस्त की राशि खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। उन सभी लाभुकों को दूसरी किस्त मिलने तक कुर्सी लेवल तक आवास बनाने को लेकर अलग-अलग पंचायत का दौरा किया गया, और प्रधानमंत्री आवास लाभुक से मिलकर समय सीमा के अंदर प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने की बात कही। साथ ही बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि झाला पंचायत के अलग-अलग वार्ड में प्रधानमंत्री आवास लाभुक से मिलकर उनकी समस्या को सुना और तय समय सीमा के अंदर प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने की बात कही है। इस दौरान मुख्य रूप से झाला पंचायत के मुखिया अरुण यादव, आवास पर्यवेक्षक विजय कुमार,आवास सहायक हरदीप कुमार, अभिनंदन कुमार पंचायत के वार्ड सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।