सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अिधकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने डीईओ,डीपीओ एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वेस्ट एप से विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिए। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़ कर विद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। बच्चों को प्रोत्साहित कर घर पर तिरंगा फहराने, व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार करवाने, विद्यालयों, प्रखंड और जिलास्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, प्रभातफेरी कार्यक्रम आयोजित करने का कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिए।
उन्होंने मॉडल स्कूल के लिए चयनित विद्यालयों का आधारभूत संरचना, वर्गकक्ष, नामांकन, विषयवार शिक्षकों की संख्या, प्ले ग्राउंड, पुस्तकालय के लिए प्रतिवेदन देने का निर्देश डीईओ को दिया। विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि के साथ साथ बिजली,पंखा, बल्ब, बेंच डेस्क की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को कहा। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता,कनीय अभियंता को कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में नल का जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।