राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों द्वारा किशनगंज शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया। इस दौरान नशा के विरुद्ध प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य में से प्रशिक्षक राजीव धवन किशनगंज शहर वासियों को नशा से दूर रहने के लिए सलाह दी। साथ ही शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि नशा का कोई भी पदार्थ गुटका, सिगरेट, शराब, तंबाकू, गांजा, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ से दूर रहे यह हमारे शरीर को अत्याधिक हानि पहुंचता है इसके साथ ही शहर वासियों को नशा से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। वही इस दौरान बीके गणेश भाई बीके धनंजय भाई पंकज अमन मौजूद थे।