• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 43.3 करोड़ रुपए योजनाओं से किशनगंज रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल शिलान्यास।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंज रेलवे स्टेशन का 43.3 करोड़ रुपए की योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। किशनगंज रेलवे स्टेशन मे विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रवेज रजा सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे देश के 508 रेलवे स्टेशन के नव निर्माण की आधारशिला रखी। इस योजना के तहत सीमावर्ती किशनगंज जिले के दो स्टेशन ठाकुरगंज और किशनगंज स्टेशन का चयन किया गया है। जहां रविवार को भव्य शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, रेलवे यात्री परामर्श समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर रेलवे के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे स्कूली बच्चें व महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ठाकुरगंज में 27 करोड़ आठ लाख एवं किशनगंज स्टेशन पर 43.3 करोड़ रुपए की राशि के योजनाओं शिलान्यास किया गया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री के वर्चुअल भाषण को मौजूद लोगों ने पूरे ध्यान से सुना। वहीं इस योजना से अब यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा तो वहीं किशनगंज को एक नई पहचान रेलवे स्टेशन से मिलेगा।

इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए आने जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार, आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, पार्किंग, यात्रियों को उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च, प्रवेश कक्ष, महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय एवं प्रतिक्षालय, नए वीआईपी कक्ष, बुकिंग काउंटर, रेलवे स्टेशन के अंदर के भाग का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म पर शेल्टर दिव्यांगों के लिए नए शौचालय ब्लॉक, फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट सुविधा के विकास कार्य करवाए जाएंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथो में धन्यवाद मोदी जी लिखा हुआ तख्ती लिए हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। भाजपा कार्यकर्ताओ ने शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए इसे रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया है। विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की सबका विकास सब का साथ का जो नारा दिया गया था वो सफल हो रहा है। उन्होंने कहा किशनगंज के दोनो स्टेशनों को विकास की जरूरत थी और जल्द ही वंदे भारत ट्रेन भी यहां रुकेगी। दिलीप जयसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, त्रिलोकचंद जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, सांसद प्रतिनिधि प्रवेज रजा, एहसान हुसैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली, चिंटू ,देवेन यादव, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में एन एफ रेलवे मालिगांव के सीएसटीई प्रोजेक्ट पीआर पटनाकर, कटिहार रेल मंडल के वरिष्ठ डीईएनसी सह स्टेशन नोडल अधिकारी सुधांशु नागाईच, एसएसटी प्रोजेक्ट तरुण कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार सहित कई रेलवे पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *