• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन पर देश के लाखों कामगारों को मिली बड़ी सौगात।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के द्वारा ठाकुरगंज के भातढाला पोखर पार्क के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुभारंभ किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 73वां जन्मदिन भी मनाया गया। वहीं विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण ठाकुरगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता के साथ लाइव देखा गया। जिसमें भाजपा के कटिहार के प्राणपुर विधायक निशा सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष सुषात गोप एवं अन्य के उपस्थित में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की।

17 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये तीन लाख पिछड़ी जातियों एवं गरीब कामगारों को बड़ा उपहार मिला है। पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए केंद्र सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसका लक्ष्य वित्तवर्ष 2023-24 में कामगारों को लाभ देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर देश के लाखों कामगारों को बड़ी सौगात दी गई है। पीएम मोदी ने आज पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। देश के छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था।

दरअसल, पीएम मोदी ने आज अपने 73वें जन्मदिन पर सुबह लगभग 11 बजे इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ नाम से एक योजना लॉन्च की है। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करते हुए लोगों को बधाई दी और ट्वीट में लिखा, ‘सामाजिक जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हमारे हुनरमंद भाई-बहनों की खुशहाली और समृद्धि के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहे हैं। इस योजना से ना सिर्फ देशभर के कारीगरों और शिल्पकारों का कौशल निखरेगा, बल्कि हमारे इन परिवारजनों की बनाई चीजों को दुनियाभर में नई पहचान भी मिलेगी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का इस्तेमाल करके कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए फ्री में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। लाभार्थी को योजना का लाभ लेने के लिए जरूरती दस्तावेज इस प्रकार है। आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो।

आज देश भर में आम जनों तक योजना का भर्चुअल प्रसारण प्रोजेक्टर लगा कर किया गया। वही यह कार्यक्रम किशनगंज जिले मे ओबीसी मोर्चा द्वारा ठाकुरगंज मे जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रमोद चौधरी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का समापन हुआ। वही हजारों की संख्या में कार्यक्रम को सुनने शहर एवं गांव से लोगों की भीड़ रही। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, यशस्वी प्रधानमंत्री जी की जन्मदिन दीप प्रज्वलित कर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई। कार्यक्रम पर मंच संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष सह बीएलए 2 किशनगंज भाजपा, अमित सिन्हा ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि दीर्घा मे उपस्थित प्राणपुर विधायिका निशा सिंह को जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रमोद चौधरी एवं जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा बिप्लब कर्मकार द्वारा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथि दीर्घा मे उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

वही कार्यक्रम के देखरेख मे जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा बिप्लब कर्मकार ने बताया 2024 मे भाजपा सरकार एवं मोदीजी को लाना है। देश मे डॉट-डॉट वाली इण्डिया गठबंधन भ्रम फैलाकर सत्ता में आने से रोकना है। इस निमित्त केंद्र एवं प्रदेश द्वारा जो भी कार्यक्रम मे दायित्व देगी सभी दायित्व को पूरे ईमानदारी और लगन से पूरा करूंगा। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, सिपाही यादव, प्रदीप जैन, नरेश जैन, देवकी अग्रवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तरुण सिंह, महामंत्री – मनीष सिन्हा, बिजली सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष्यता अनुपमा ठाकुर, अति पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, लोकसभा प्रवास योजना के – लोकसभा सह संयोजक संजय पोद्दार, विधानसभा संयोजक मोहन सिंह, विधान सभा प्रभारी कोचाधामन पंकज साह (मनु), गौरव गुप्ता विस्तारक बायसी, नगर अध्यक्ष ठाकुरगंज अतुल सिंह, मंडल अध्यक्ष पवाखली अशोक सिन्हा, मंडल अध्यक्ष ठाकुरगंज ग्रामीण धर्मलाल सिंह, भूत पूर्व नगर अध्यक्ष-अनिल महाराज, नरेश साह, अमित सिन्हा, पिछड़ा मोर्चा नगर- अध्यक्ष ठाकुरगंज सुरित सरकार, उपाध्यक्ष योगेश ठाकुर, महामंत्री बच्चू मंडल, गोपेश यादव, बिट्टू साह, अमृत मंडल, हीरा सिंह, संजीव साह, एनडीए गठबंधन लोजपा के किशन पासवान समेत अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *