Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन।


सारस न्यूज, किशनगंज , 16 नवंबर।


गुरूवार को डीआरडीए के रचना भवन में डीएम तुषार सिंगला के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयत्रय योजना अंतर्गत कई लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु सभी बैंकों के सहयोग से ऋण वितरण शिविर का आयोजन जिला उद्योग केंद्र द्वारा किया गया। इस ऋण वितरण कार्यक्रम में ऋण स्वीकृति उपरांत 30 लाभुको के बीच लगभग 5 करोड़ रूपये की राशि के ऋण पत्र का वितरण अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ऋण पत्र पाकर लाभुक काफी प्रसन्न दिखे।
मौके पर अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ने सभी लाभुको से अनुरोध किया कि ऋण प्राप्त होते ही आप अपना रोजगार सृजन कार्य प्रारंभ कर दें। आप रोजगारदाता बनें। स्वयं के साथ अन्य को भी लाभ प्रदान करें। उन्होंने भाग लेने वाले बैंक प्रतिनिधि तथा जिला उद्योग केंद्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि बैंकर्स स्वयं रुचि लेकर योग्य लोगो को अवश्य ऋण स्वीकृत करें एवं जिला उद्योग केंद्र से समन्वय स्थापित कर ऋण स्वीकृत करने में अपना योगदान दें। इस क्रेडिट कैंप में जो बैंक भाग नहीं लिए है, वो अगले ऋण वितरण शिविर में अवश्य भाग लें। नवंबर माह के अन्त तक दोनो योजना मे शत प्रतिकात लक्ष्य प्राप्त करने का सभी बैंक को निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार रत्न के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार के मुख्य प्रबंधक शाखा, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र और जिला प्रशासन के पदाधिकारी, बैंकर्स, बैंक प्रतिनिधि, शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *