• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रभारी सचिव ने संभावित बाढ़ से निपटने, कृषि समस्याओं, विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक डीएम और एसपी को दिए कई निर्देश

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज देवेश सेहरा सचिव अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग बिहार-सह-प्रभारी सचिव के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संभावित बाढ़ 2022 से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक हुई। खरीफ फसल रोपनी, खाद उपलब्धता, लघु सिंचाई के कार्यों, भू अर्जन, राजस्व, एससी एसटी कल्याण, विधि व्यवस्था, उत्पाद, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मैराथन समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के प्रारंभ में प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले में अब तक संभावित बाढ़ से संबंधित की गई तैयारियों के संबंध में फिडबैक दिये। तत्पश्चात प्रभारी सचिव श्री सेहरा ने बैठक में कृषि, पीएचईडी, लघु सिंचाई, आपदा, पशुपालन आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा कर अबतक की तैयारियों और भावी कार्य योजना पर चर्चा किया। सचिव ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में किसानों को किसी प्रकार की उर्वरक की कमी नहीं हो। निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार सभी वांछित किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के अन्दर जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुलाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन कृषि टास्क फोर्स की बैठक कर खरीफ फसल रोपनी,वैकल्पिक फसल आच्छादन,डीजल अनुदान, सिंचाई के कार्यों का सतत अनुश्रवण का निर्देश दिया।प्रभारी सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया कि डीजल पम्प से सिंचाई करने वाले किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित डीजल अनुदान देना सुनिश्चित करें।विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कृषि फिडर से किसानों को निर्बाध बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।निर्देश दिया गया कि किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए कृषि फिडर में 16 घंटे लाईन देना सुनिश्चित करें और फाॅल्ट आने पर यथाशीघ्र मरम्मत भी करें।प्रभारी सचिव के द्वारा उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी और सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी से धान आच्छादन के संबंध में उनके क्षेत्र भ्रमण के आधार पर फिडबैक प्राप्त किये।बैठक में संभावित बाढ़ की तैयारियों पर पीपीटी प्रस्तुति द्वारा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अमित कुमार ने विस्तार से जानकारी दी।बाढ़ संघर्षात्मक कार्य त्वरित गति से करने हेतु कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियंत्रण व जल नि:सरण को निर्देश दिया गया।नाव की उपलब्धता,आश्रय स्थल, वालनरेबल समूह की पहचान आदि के बिंदु पर निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रभारी सचिव ने क्षेत्र भ्रमण कर बाढ़ पूर्व तैयारियों और रोपनी,कृषि कार्य का जायजा भी लिया।कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा बताया गया कि जिले में राजकीय नलकूप में जो बंद है,मरम्मती कार्य प्रस्तावित है। सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि बिजली के अभाव में बंद सभी नलकूपों को शीघ्र चालू करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार, एससी एसटी मामले,उत्पाद,पुलिस, विधि व्यवस्था, वर्क्स डिपार्टमेंट, भू अर्जन कार्य की गहन समीक्षा देर संध्या तक की गई। प्रभारी सचिव ने सूक्ष्मता से समीक्षा कर विस्तृत निर्देश दिया गया।मालूम हो कि सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर राज्य सरकार की योजनाओं का जायजा लिया जा रहा है।बैठक में एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू, डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *