राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के डुमरिया स्थित प्रसिद्ध डुमरिया काली मंदिर में सोमवार को पूजा कमिटी के द्वारा खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर-दराज से भक्त पहुच कर खिचड़ी भोग का आनंद उठाया। खिचड़ी भोग के पहले पुजारी ने मां काली की पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद मां काली को चुनरी व पांच फल तथा अन्य पूजन सामग्री भक्तों की ओर से चढ़ाया गया। इसके बाद हवन व आरती का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बारी-बारी से हवन व आरती में शामिल होकर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मां काली को प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग अर्पण किया। तब जाकर भक्तों के बीच खिचड़ी महा भोग का प्रसाद श्रद्धालु के बीच वितरण किया गया।