• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रा.वि.मोहामारी शेरशाहवादी टोला में प्रधान शिक्षक की मनमानी की जांच में आरोप पाया सही, जांच में मिली तीन बोरी चावल, अब होगी कार्रवाई।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

प्रावि. मोहामारी शेरशाहवादी टोला धनतोला में मध्याह्न भोजन को लेकर बच्चों के अभिभावकों द्वारा प्रधान शिक्षक दिलीप कुमार मंडल पर लगाएं गए मनमानी का आरोप मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी सहित अन्य शनिवार को जांच के लिए विद्यालय पहुंचे। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों और बच्चों से बात करते हुए प्रधान शिक्षक पर लगाए सभी आरोपों की बारीकी से जांच करते हुए विद्यालय पंजियों की जांच की।

इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा प्रधान शिक्षक पर लगाएं सभी आरोप जांच में सही पाए गए। विद्यालय के ऊपरी मंजिल के एक कमरे से तीन बोरी चावल भी मिला है। इससे साफ है कि चावल रहते हुए भी प्रधान शिक्षक ने झूठ बोला कि मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय में चावल उपलब्ध नहीं है। उन्होंने साफ लहजे में बोला कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने विभाग को आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।

मध्याह्न भोजन को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों को समर्पित किया जाएगा। आगे जो भी आदेश होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को प्रा.वि. मोहामारी शेरशाहवादी टोला में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन नहीं बनने पर अभिभावकों ने प्रधान शिक्षक के विरोध को लेकर मामले को भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। खबर छपने पर वरीय अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी करते हुए कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *