राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
मो. रियाज आलम साकिन तुलसिया द्वारा एक आवेदन पुलिस को समर्पित किया था। जिसमें उल्लेख किया गया है कि जमीन के क्रयकर्ता ने सलाउद्दीन, मो. मुश्ताक, मो. तौकीर आलम, मो. सोहेल, रफीक आलम (रजिस्ट्री ऑफिस किशनगंज के कातिब), अकरम राही के द्वारा आवेदक (जमीन विक्रयकर्ता) से जमीन की रजिस्ट्री करा लिया गया था तथा जमीन की कीमत की राशि छः जमीन क्रयकर्ता द्वारा छः अलग-अलग चेक के माध्यम से आवेदक को दिया गया। आवेदक (विक्रयकर्ता) द्वारा बैंक से पैसे निकालने के दौरान पता चला कि क्रयकर्ता के खाते में राशि नहीं है, जिसके कारण उक्त छः चेक बाउंस हो गया तत्पश्चात् शिकायतकर्ता द्वारा अपने पैसे मांगने पर पिछले दो सालों से उक्त छः क्रयकर्त्ताओं के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा था।
उक्त आवदेन पर किशनगंज पुलिस द्वारा जांच की गई। जाँच के क्रम में आवेदन में वर्णित तथ्यों को सही पाया गया। तत्पश्चात् किशनगंज पुलिस द्वारा छः क्रयकर्ताओं को आवेदक (विक्रयकर्ता) को राशि देने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् उक्त चारों क्रयकर्ता द्वारा दिनांक- 26.09. 2023 को आवेदक (विक्रयकर्ता) को 03 लाख रूपये रिकवर कराया गया। पुनः पुलिस की पहल से दिनांक 21.11.2023 क्रयकर्ता रफीक आलम ( रजिस्ट्री ऑफिस किशनगंज के कातिब) है से 02 लाख रिकवर कराया गया है। इस प्रकार अबतक कुल 05 लाख रूपया क्रयकर्ता से विक्रेता (आवेदककर्ता) को दिलवाया गया है। शेष राशि की भुगतान हेतु कार्रवाई जारी है। उपरोक्त क्रयकर्ताओं के विरूद्ध धोखाधड़ी करने एवं रूपए की अदायगी में टाल-मटोलकरने के लिए विधिसम्मत् कार्रवाई की जा रही है।