सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी जवानों द्वारा सोमवार को फिट इंडिया रन 3.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन की बी कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी में जवानों और ग्रामीणों के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन किया। टप्पू (हाजीपुर) की टीम ने मेजबानी कर रहे सिंघीमारी बीओपी के जवानों के टीम को तीन दो से शिकस्त कर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच समाप्ति के बाद विजेता टप्पू की टीम को जवानों ने कंपनी कमांडर ने बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खेल आयोजन के दौरान कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर केनशील सोपी ने कहा कि कोई भी टीम बड़ा या छोटा नहीं होता, खेल मायने रखता है, हमेशा खेल में एक टीम की जीत तथा दूसरे की हार होती है। शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए हर उम्र में लोगों को समय निकाल कर थोड़ी बहुत खेल खेलना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर आज फिट इंडिया रन 3.0 का आगाज किया गया है। 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें लोगों को फिट रहने के लिए पैदल यात्रा 3 किलोमीटर की दौड़ इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायामों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
मैच भाग लेने वाले खिलाड़ी : एसएसबी से निरीक्षक केनशील सोपी, स.अ.नि. किशोर कुमार डेका, मु.आरक्षी रघुवीर कुमर, विकाश शर्मा,आरक्षी सा.वक्कापली कृष्ण,खनडाला घनश्याम, जबकि टप्पू टीम से मो. जाकिर, मो. मोहम्मद जहांगीर, मो.फैयाज आलम,मो. साजिर, मो. सरफराज, मो.उमर फारूक खिलाड़ी शामिल थे।