सारस न्यूज, किशनगंज।
बंगाल चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस कप्तान ने एहतियातन सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। बंगाल चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर किशनगंज पुलिस द्वारा वारंटी व फरार बदमाशों की सूची बनाई जा रही है। इसे लेकर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
बंगाल से सटे विशेष रूप से थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि पुलिस ऐसे बदमाशों की सूची बनाए जो चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की मंशा रखते हैं। ऐसे बदमाशों की थानावार सूची बनाई जा रही है। इसके साथ ही बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में पुलिस के द्वारा विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है। ऐसा कोई बदमाश जो सीमा के उस पाकर जाकर माहौल बिगाड़ने की मंशा रखते हैं उन पर भी निगरानी बरती जाएगी। वही बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों की पुलिस के साथ समन्वय बनाने के उद्देश्य से बंगाल व बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी आयोजित की जाएगी। पुलिस बंगाल सीमा से सटे चेक पोस्टों को भी चिन्हित कर रही है। जिले की सीमा से बंगाल की एक दर्जन से ज्यादा सीमाएं लगती है। ऐसे में पुलिस विशेष रूप से चौकसी बरत रही है।