सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात बंगाल से शराब पीकर शहर लौट रहे शराबियों के खिलाफ मुहिम चलाकर रामपुर मद्द निषेध चेकपोस्ट से कुल 09 शराबियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार सभी शराबी बंगाल के रामपुर में शराब की पार्टी कर शहर लौट रहे थे इसी दौरान चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गए।
हिरासत में लिए शराबियों का मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर ढ़ेकसरा निवासी राजू महतो पिता रामानंद महतो, चुड़ीपट्टी निवासी सैयद मेंहदी अब्बास पिता सैयद हुसैन अब्बास, तेघरिया निवासी राजीव यादव पिता बहादुर लाल यादव, खगड़ा पासवान टोला निवासी मो.ताबीर पिता मो.हाफिज,
डेमार्केट निवासी अनुदीप दास पिता दीपक दास, कसेरापट्टी निवासी प्रीतम गुप्ता पिता रतन गुप्ता और खगड़ा माछमारा निवासी फिरोज सरदार पिता कालू सरदार के साथ साथ कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा निवासी मो.अफसर खान पिता मो.साबीर व अमलगोला पटना निवासी रणविजय कुमार पिता महेन्द्र सिंह के द्वारा शराब का पीने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराबीयो के खिलाफ उत्पाद थाना में मामला दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत दिया गया।