सारस न्यूज, किशनगंज/टेढ़ागाछ।
बंदोबस्ती की जमीन को जबरन अतिक्रमण किए जाने के मामले में अंचल प्रशासन ने सख्त करवाई करते हुए जमीन को मुक्त करवाया है। मालूम हो की टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के बैगना पंचायत अंतर्गत गिल्हनी तेघरिया में अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने दलबल के साथ पहुंचकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। मालूम हो की दखल दिहानी कार्यक्रम के अंतर्गत भूदान से प्राप्त भूमि जिसपर की जमींदार प्रसाद सिंह, पोद्दार सिंह, महावीर प्रसाद सिंह, करण लाल सिंह ने कब्जा कर रखा था।

थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में मुक्त करवाया गया है। अंचलाधिकारी अजय चौधरी के द्वारा बताया गया की दिनो देवी पति मधु लाल हरिजन को प्रदान किया गया था लेकिन उसपर जबरन कब्जा कर लिया गया था। जिसके बाद अनुमंडल दंडाधिकारी को 2 जनवरी के दिनों देवी ने आवेदन देकर जमीन को खाली करवाने की गुहार लगाई थी। आवेदन प्राप्ति के पश्चात अनुमंडल दंडाधिकारी ने अंचलाधिकारी को त्वरित कारवाई करते हुए जमीन को खाली करवाने का निर्देश दिया था। वही आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन को मुक्त करवा लिया गया है।