सारस न्यूज, किशनगंज।
डीएम श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार जिला भू अर्जन पदाधिकारी, संदीप कुमार के द्वारा बकरीद के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त आदेश द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का रचना भवन, डीआरडीए में ब्रीफिंग किया गया है। असामाजिक तत्वों पर सतत कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराने हेतु एसडीएम और एसडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं।
ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार, 2023 के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें। एसडीएम और एसडीपीओ रचना भवन डीआरडीए में इस विषय पर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में डीएम ने विधि व्यवस्था की समीक्षा की। डीएम ने बकरीद के अवसर पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया। बैठक में एसडीएम ने कहा कि बकरीद त्योहार के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया और अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं। प्रातः काल में सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ईद-उल-जोहा (बकरीद) के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस अलर्ट मोड में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है।अपर जिला दण्डाधिकारी, अनुज कुमार विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में हैं।
डीएम ने कहा कि बकरीद शांति एवं सौहार्द्र का त्योहार है। इससे समन्वय एवं आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी को मुबारकबाद देते हुए आपसी प्रेम और विश्वास के साथ पर्व मनाने की अपील की है।
अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भेजे जाएंगे जेल:-
कतिपय असामाजिक, शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर संप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है जिसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने वाले टिप्पणियों तथा धार्मिक उन्माद वाले नारो एवं धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा स्थानीय छोटे-छोटे कारण को लेकर सामाजिक सद्भावना को चोट पहुंचाने वाले तत्व किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासन के द्वारा दिया गया है।अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन पर विधि सम्मत विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्व के विरुद्ध दृढ़ता से निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति:-
बकरीद का पर्व सद्भावनापूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हो इस बाबत तथा विधि व्यवस्था के संधारण के मद्देनजर बड़े पैमाने पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलांतर्गत कुल 194 स्थल चिन्हित कर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। किशनगंज नप क्षेत्र में 05 गस्ति दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है।12 सुरक्षित दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में रखे गए है ताकि आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई की जा सके।
2 जुलाई तक स्थापित रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष:-
बकरीद पर्व के अवसर पर आसूचनाओं के संकलन एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 28 जून के 10:00 बजे सुबह से 2 जुलाई 2023 के 10:00 बजे रात्रि तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय किशनगंज में स्थापित है जिसका दूरभाष संख्या 06456225152 कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी (7762831555) अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।
सभी दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग के पश्चात सभी प्रखंड में विधि व्यवस्था की समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई। सभी सीओ, एसएचओ को सतत भ्रमणशील रहने का निर्देश दिए गए है। प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।संवेदनशील स्थल पर सघन अनुश्रवण तथा कुर्बानी व नमाज के समय एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है।किसी अप्रिय सूचना पर कड़ी कार्रवाई करने समेत वरीय पदाधिकारी को त्वरित सूचना उपलब्ध कराने हेतु सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ को निर्देश दिए गए है।