देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
ईद उल अजहा के मद्देनजर बुधवार की शाम बहादुरगंज नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर शान्ति व भाईचारा के बीच पर्व मनाने का सन्देश दिया गया।
जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनू के संयुक्त निर्देश पर पुलिस बल द्वारा थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जहाँ फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर झांसी रानी चौक, मजार चौक, एलआरपी चौक के रास्ते अस्पताल चौक सहित विभिन्न पथ से गुजरकर थाना परिसर में जाकर फ्लैग मार्च को सम्पन्न किया गया।
फ्लैग मार्च में मजिस्ट्रेट के तौर पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार, सार्जेंट मेजर विनय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चितरंजन यादव, नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान सहित थाना क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मी व चौकीदार शामिल थे। जहाँ फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने आमजनो से अपील करते हुए कहा कि बकरीद का पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल मे सभी लोग मिलकर सम्पन्न करें एवं किसी भी प्रकार के अफवाह से बचकर अफवाह फ़ैलाने वाले की सुचना यथाशीघ्र पुलिस प्रशाशन को उपलब्ध कराये, ताकि समाज मे शांतिपूर्ण माहौल बनी रह सके।