विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज
बदमाशों ने बैंक से पीछा कर डिक्की से रुपये उड़ाने के चक्कर में उड़ा लिया खाली बैग। शहर के चूड़ीपट्टी में बुधवार को बाबू टेंट हाउस के सामने बदमाशों ने बाइक की डिक्की से बैग उड़ा लिया। बदमाश को लगा की डिक्की में रुपये से भरा बैग होगा लेकिन डिक्की रखे बैग में रुपये नहीं थे। केवल कागजात थे। जिसे लेकर पीड़ित चूड़ीपट्टी निवासी परवेज आलम ने सदर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार पीड़ित परवेज आलम पश्चिमपाली रोड V-मार्ट के सामने यूनियन बैंक से 10 हजार रुपये निकासी कर रुपये जेब में रख लिया और हाथ में जो बैग था उसे बाइक के डिक्की में डाल दिया। उसके बाद चूड़ीपट्टी स्थित टेंट हाउस के सामने बाइक खड़ी कर अपने आवास में गया। वापस आया तो देखा डिक्की खुला हुआ और डिक्की में रखा बैग गायब था। बैग में जन्म प्रमाण पत्र, चेक बुक आदि था।
