• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने दिलाया शपथ।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत में हुए नगरपालिका आम चुनाव में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर सभी को अपने कार्य तथा गोपनीयता का शपथ आज दिलाया गया। बहादुरगंज नगर पंचायत सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित नगर पंचायत के सभी 18 पार्षदों ने शपथ ली। मालूम हो की जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार के द्वारा शपथ दिलवाई गई।

इस दौरान विधि व्यवस्था में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो उसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। शपथ लेने के पश्चात मुख्य पार्षद ने कहा की चुनाव के दौरान उन्होंने जो वायदा किया था उसपर वो कायम है। उन्होंने कहा की होल्डिंग टैक्स का रिव्यू करवाने की बात कही गई थी जिसे करवाया जायेगा। वही उन्होंने कहा की नगर क्षेत्र को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा। जबकि शपथ लेने के पश्चात उपाध्यक्ष मुलाजिम आलम ने कहा की नगरवासी आपसी सौहार्द बनाए रखे उसके लिए प्रयास करेंगे साथ ही साफ सफाई पर उनका पूरा फोकस रहेगा। वही लगातार तीसरी बार पार्षद चुने गए संजय भारती ने कहा कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को सभी पार्षद सहयोग करेंगे और सभी लोग मिलकर बहादुरगंज नगर क्षेत्र को सुंदर और सुसज्जित बनाने का कार्य करेंगे। मौके पर मौजूद जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा की सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है और कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने सभी लोगो को बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में नगर पंचायत बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास, थानाअध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी अजय कुमार, नव निर्वाचित वार्ड सदस्य बनती सिन्हा, सीटूल कुमार सिन्हा, सहित तमाम पार्षद और उनके समर्थक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *