Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के नसीमगंज हसना टोला वार्ड 05 में निल गाय मिलते ही ग्रामीणों में मची अफरा तफरी का माहौल।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीमगंज हसना टोला वार्ड 05 स्तिथ तालाब में नेपाल के रास्ते भटककर पहुंचे एक निल गाय को देख पुरे गावं में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तालाब में फंसे निल गाय को बमुश्किल बाहर निकालकर पास ही के सलमान रजा के घर में बांधकर बहादुरगंज पुलिस एवं वन विभाग की टीम को सूचित किये। जहां सुचना पर बहादुरगंज थाना में कार्यरत टीम सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए निल गाय को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है। इस संदर्भ में वन विभाग में कार्यरत फोरेस्टर से पूछने पर उन्होंने बताया की निल गाय को वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा जायगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *