देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर क्षेत्र के वार्ड 02 बिरनिया गाँव में श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह का आयोजन मंगलवार से हुआ है। इस बाबत मंगलवार को संकीर्तन स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।जो क्षेत्र के कई गांवों का परिक्रमा व भ्रमण करते हुए पवित्र नदी में जल उठाया गया। इस दौरान शोभायात्रा में पिताम्बरी वस्त्र धारण कर महिलाओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा को पुनः संकीर्तन स्थल लाया गया। इसके साथ ही शुद्ध जल से पूजा पाठ के बाद श्री श्री 108 हरि नाम संकीर्तन शुरू हो गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भाग लिया। इस कलश शोभायात्रा के साथ 72 घंटे का हरि नाम संकीर्तन का आयोजन शुरू है। इस समारोह में बिहार, बंगाल सहित पड़ोसी देश नेपाल के कीर्तन मंडलियों ने भी भाग लिया है। हरिनाम संकीर्तन समारोह के सफल आयोजन को लेकर संकीर्तन समिति के कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे हुए हैं। इस मौके पर तमाम व्यवस्था की देखभाल समिति व स्थानीय लोग कर रहें हैं। इस पावन अवसर पर महिलाओं और युवाओं श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ रही है।