सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
बहादुरगंज के मुख्यमार्ग पर स्थित बाबा कुटी के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज यानी बुधवार की संध्या गणेश भगवान की विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ। महोत्सव का शुभारंभ को लेकर आयोजकों में खासा उत्साह माहौल है। पांच दिवसीय अनुष्ठान में यहां के पूजा कमिटी द्वारा भक्तों के दर्शन के लिये समुचित सुविधा प्रदान की गयी है।
पूजा में कमेटी के अध्यक्ष सह पार्षद प्रतिनिधि संजय बसाक, कोषाध्यक्ष रिंकू बसाक, सचिव सत्यनारायण बसाक, डॉ चंद्रमोहन बसाक, संतोष बसाक, विजय बैठा, नरेश बसाक, राजेन्द्र बसाक, दीपक बसाक, कुंदन भगत, बीरू बसाक, रिंकू साह, रवि बसाक तथा पुरोहित के रूप में पंडित मुनमुन मिश्रा सहित दर्जनों नगरवासी अनुष्ठान की सफलता को लेकर लगे हुए हैं।